Bollywood News : शाहरुख खान सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि लाखों फैन्स के दिल की धड़कन भी हैं। 'किंग खान' के नाम से मशहूर इस सितारे ने अपनी मेहनत, करिश्मा और बेहतरीन एक्टिंग से बेशुमार शोहरत और दौलत कमाई है। लेकिन इस सफलता के पीछे एक मजबूत और स्मार्ट सोच रखने वाली शख्सियत भी है - पूजा डडलानी, जो पिछले 12 सालों से शाहरुख के साथ हैं।
पूजा सिर्फ उनकी मैनेजर ही नहीं हैं, बल्कि शाहरुख के प्रोफेशनल फैसलों की स्ट्रैटेजिस्ट भी हैं। फिल्मों के प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स तक की देखरेख पूजा करती हैं, ताकि सब कुछ सही तरीके से चले। वह SRK की टीम और परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी हैं।
मुंबई की रहने वाली पूजा ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है और कम उम्र से ही बॉलीवुड में काम कर रही हैं। वह शाहरुख के प्रोफेशनल लाइफ की गेटकीपर हैं और कानूनी और बड़े बिजनेस मामलों की निगरानी भी करती हैं। उनकी मेहनत और लगन की वजह से उन्होंने खुद को देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलिब्रिटी मैनेजर्स में शामिल कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पूजा की सालाना सैलरी 7 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच रही है। 2025 में उनकी सैलरी 9 करोड़ से भी ऊपर होने की उम्मीद है। उनकी इस मेहनत और वफादारी की वजह से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में गिनी जाती हैं।
पूजा की प्राइवेट लाइफ भी काफी खुशहाल है। उन्होंने हितेश गुरनानी से 2008 में शादी की और 2016 में बेटी रेयना का स्वागत किया। रेयना अक्सर अपनी मां के साथ शाहरुख के कामकाजी दौरों पर जाती है और अबराम के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता है। पेशेवर जिम्मेदारियों के बावजूद पूजा अपने परिवार का ध्यान भी पूरी लगन से रखती हैं।
इस तरह, पूजा डडलानी न केवल शाहरुख खान के करियर की रीढ़ हैं, बल्कि उनके परिवार और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस रखने में भी अहम भूमिका निभाती हैं।