महराजगंज। सेवायोजन विभाग ने युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका खोल दिया है। रोजगार महाकुंभ 2.0 के तहत संयुक्त अरब अमीरात व ओमान के लिए कंस्ट्रक्शन (निर्माण) क्षेत्र में रोजगार प्राप्ति के अवसरों का पिटारा आ गया है।
दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ गोरखपुर के मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 व 15 अक्तूबर को है। एडमिट कार्ड के जरिए इसमें अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं जिसे पाने के लिए रोजगार संगम पर पंजीकरण से प्राप्त किया जा सकता है। जिला सेवायोजन अधिकारी ईशान प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों में मिलाकर कुल 10 हजार से अधिक रिक्तियां हैं जिसके लिए चयन महाकुंभ के दौरान कंपनी अधिकारी करेंगे। बताया कि निर्माण क्षेत्र में कार्य के इच्छुक व प्रशिक्षित युवा विदेश में नौकरी पा सकते हैं।
कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर, शटरिंग यूनिट, कारपेंटर, ड्राइवर, मोबाइल पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर सहित अन्य पदों के लिए भर्ती होनी है जिसके लिए कंपनी के अधिकारी महाकुंभ में चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे। 24 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपये तक मासिक वेतन के साथ रहने, खाने, उपचार इत्यादि का पूरा प्रबंध बहुराष्ट्रीय निर्माण कंपनी की तरफ से कराया जाएगा।
इच्छुक युवा सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करें जहां से उन्हें महाकुंभ में प्रवेश का एडमिट कार्ड प्राप्त होगा। पंजीकरण के बाद जारी होने वाले क्यूआर कोड को मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद जारी क्यूआर कोड में अभ्यर्थी का पूरा डेटा रिकॉर्ड रहेगा।