महराजगंज। जिले में हो रही बारिश का क्रम रुकने के बाद दिन व रात के तापमान में अंतर महसूस होने लगा है। दिन में तापमान जहां 30 डिग्री से अधिक हो रहा है, वहीं रात होने के साथ 25 से 26 डिग्री रिकॉर्ड हो रहा है। चार से पांच डिग्री का अंतर वायरल को रफ्तार दे रहा है। इसके कारण जिले में वायरल एक बार फिर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा।
मंगलवार को जिला अस्पताल में सर्वाधिक नए रोगी वायरल फीवर के रहे, जो बुखार के साथ खांसी और दर्द से बेहाल थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने दवा परामर्श व एहतियात के बारे में रोगियों को जानकारी दी। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 913 रोगियों का उपचार हुआ। अधिकतर रोगी वायरल के रहे जिनकी जांच रिपोर्ट को देख डाॅ. पवन कुमार ने दवाओं का परामर्श व सावधानी बताई। उन्होंने बताया कि तेज धूप व सुबह शाम ठंड का एहसास सेहत पर भारी पड़ रही है।
सर्दी-जुकाम व वायरल बुखार के साथ सीने में जकड़न व सांस लेने की परेशानी लेकर रोगी बढ़े हैं। कई बार रोगी खुद ही हाई डोज एंटीबायोटिक लेने लगते हैं, जिसके कारण परेशानी बढ़ रही। इसलिए जरूरी है कि तापमान का अंतर समझकर उसी अनुसार दिनचर्या व्यवस्थित करें। तापमान रात में कम हो रहा ऐसे में फ्रिज के पानी व एसी का प्रयोग तत्काल बंद करने की जरूरत है।