महराजगंज। जीएसटी 2.0 के तहत जीएसटी की नई दरों का लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा या नहीं नहीं इसकी पड़ताल बुधवार राज्य कर विभाग ने किया। असिस्टेंट कमिश्नर प्रियंका श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया।
मऊ पाकड़, फरेंदा रूट, गोरखपुर मार्ग के बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बिलबुक व अन्य प्रपत्रों की जांच की गई। साथ ही साथ जीएसटी स्लैब का लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा अथवा नहीं इसे भी जांचा।
प्रतिष्ठान संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि स्लैब बदलाव से जिन उत्पादों का रेट कम हो रहे उसका लाभ आम लोगों को देना सुनिश्चित करें। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर मनोज कुमार विश्वकर्मा, हरिशंकर प्रसाद, संतोष कुमार, गजेन्द्र पाल सिंह मौजूद रहे।