महराजगंज। बीते दिन घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पटखौली के घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग के पास स्थित बगीचे में अधजला शव मिला था। बुधवार को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर कहीं चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिलहाल इस मामले में पुलिस को अबतक तहरीर नहीं मिली है।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कुशीनगर जिले के खड्डा बाजार का रहने वाला 23 वर्षीय सोमनाथ मंगलवार की रात खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पटखौली गांव के पास घुघली शिकारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बगीचे में अधजला शव को ग्रामीणों ने देखा था। घटना स्थल पर दो मोबाइल व एक बाइक भी मिली है।
पुलिस के अनुसार, मृतक मरने से पहले थानाक्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव के पास नहर किनारे अपनी बाइक को खड़ा करके आत्म हत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन वहां मौजूद महिलाओं व ग्रामीणों के समझाने पर सोमनाथ वहां से पुरैना की तरफ चला गया और पटखौली गांव के पास बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया था और खुद को आग लगा ली।
घटना की सूचना मिलते ही घुघली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।