परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवलिया टोला करौता में बुधवार को तहसील व पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर एक मकान को ध्वस्त कराया। प्राथमिक विद्यालय व सड़क की जमीन पर वर्षों से अवैध तरीके से निर्मित भवन को ध्वस्त कराकर जमीन कब्जा मुक्त करा दी गई।
गंगवलिया टोला करौता निवासी विक्रम पासवान ने वर्ष 2017 में तहसील कोर्ट में और फिर हाईकोर्ट इलाहाबाद में अवैध निर्माण को लेकर वाद दाखिल किया था। तहसील प्रशासन ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किया।
हाईकोर्ट इलाहाबाद का आदेश आने के बाद बुधवार को तहसील प्रशासन ने परसामलिक और बरगदवा थाने की फोर्स की कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर लगवाकर अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान नौतनवा तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, लेखपाल रमेश, परसामलिक थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार राय मौजूद रहे।