Maharajganj News : महराजगंज में डीएलएड की परीक्षा 27 अक्तूबर से, 3,327 विद्यार्थी होंगे शामिल

09 Oct 2025 09:58:03

महराजगंज। डीएलएड की पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 अक्तूबर से एक नवंबर तक होंगी। डायट की तरफ से केंद्र निर्धारण भी शुरू कर दिया गया है। डायट प्राचार्य के मुताबिक कुल 3,327 परीक्षार्थी सेमेस्टर परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। 27 से 29 तक पहले सेमेस्टर और 30 अक्तूबर से एक नवंबर तक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा 27 अक्तूबर से शुरू होगी। एक नवंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 3,327 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रथम सेमेस्टर के लिए 1,936 और तृतीय के लिए 1,391 फाॅर्म भरे जा चुके हैं। निर्धारित तिथि पर ही संबंधित विषयों की परीक्षा संपन्न होगी। दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए राजकीय व अनुदानित कॉलेजों को केंद्र बनाया जाएगा। जल्द ही केंद्रों के निर्धारण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा कराई जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0