Maharajganj News : परतावल बाजार में बधाई गाने पहुंचे किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, एक का टूटा हाथ, चालक घायल

09 Oct 2025 11:15:26

महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के परतावल बाजार में बधाई गाने पहुंचे किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक किन्नर का हाथ टूट गया, जबकि उसके चालक का सिर फट गया। एक गुट के किन्नरों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में पनियरा थाना क्षेत्र के सतगुरु मुजुरी निवासी पूजा किन्नर ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ परतावल बाजार में बधाई गाने गयी थी। तभी वहीं पर कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के मोरवन उर्फ गोपाला निवासी आरोपित दर्जनों साथियों के साथ आया और मारपीट करना शुरू कर दिया।

उनके हमले में मेरी सहयोगी रीना 45 का हाथ टूट गया तथा चालक सुधीर का सिर फट गया। गंभीर रूप से घायल दोनों को इलाज के लिए सीएचसी परतावल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख रीना को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी परतावल अमित कुमार सिंह ने बताया कि किन्नरों के दो गुटों में मारपीट की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0