Maharajganj News : दो थानों में एक ही मामले में दर्ज हुआ केस, एसपी की फटकार के बाद गोरखपुर से बरामद हुईं युवतियां

09 Oct 2025 07:40:09

नौतनवा।
जनपद के दो थानों में एक ही मामले में केस दर्ज करने का मामला सामने आया है। हालांकि पहले दोनों ही थाने के जिम्मेदार दूसरे थाने का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे थे। मामला जब एसपी तक पहुंचा तो दोनों थानों में केस दर्ज कर लिया गया।

मामला दो युवतियों के संदिग्ध हालात में लापता होने से जुड़ा है। हालांकि दोनों को गोरखपुर से बरामद किया जा चुका है। अपनी दो सालियों के लापता होने की शिकायत लेकर सोनौली क्षेत्र निवासी युवक चार दिन से सोनौली और नौतनवा थाने के चक्कर लगा रहा था।

दोनों ही थानों की पुलिस मामले को गंभीरता से लेने की बजाए पीड़ित को थाना क्षेत्र की सीमा विवाद में उलझाकर दौड़ा रही थी। मामला जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो दोनों थानेदारों ने आनन-फानन में एक नामजद व अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर लिया।

एसपी ने मातहतों को इस कार्यप्रणाली पर जमकर लताड़ा तो सीओ अंकुर गौतम के साथ दोनों ही थानों की पुलिस मंगलवार की देर शाम दोनों बहनों को गोरखपुर से बरामद कर लिया था।


Powered By Sangraha 9.0