Maharajganj News : निचलौल में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मिशन शक्ति टीम ने 40 मिनट में खोज निकाला 5 वर्षीय बच्चा

09 Oct 2025 19:05:32


महराजगंज। निचलौल थाने की मिशन शक्ति टीम ने कस्बे से गायब एक पांच वर्षीय बच्चे को 40 मिनट में खोज निकाला। बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।

कुशीनगर जिले के ग्राम बरवा रतनपुर थाना खड्डा निवासी सन्नी का पांच वर्षीय पुत्र प्रशांत मद्धेशिया निचलौल कस्बे के एक मैरेज हाल से अचानक गायब हो गया। इसको लेकर उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

एसओ अखिलेश कुमार वर्मा की देखरेख में मिशन शक्ति टीम ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए 40 मिनट में बच्चे को खोज निकाला। टीम ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। एसओ ने बताया कि गायब बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

टीम में एसएसआई शैलेन्द्र कुमार, एसआई दिनेश कुमार द्विवेदी, महिला एसआई वंदना कुमारी, हेड कांस्टेबल आशीष यादव, राजेश, महिला कांस्टेबल संध्या साहनी आदि शामिल रहीं।


Powered By Sangraha 9.0