Maharajganj News : रोजगार मेला : फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों ने 56 युवाओं को दिया रोजगार

09 Oct 2025 06:41:04

महराजगंज। सेवायोजन कार्यालय में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें फाइनेंस सेक्टर की कंपनियों ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए लिए कुल 56 युवाओं का चयन किया।

सेवायोजन अधिकारी ने रोजगार मेले में युवाओं को संबोधित किया। कहा कि सेवायोजन की मदद से फाइनेंस सेक्टर में जाकर युवा अनुभव के साथ आकर्षक मानदेय प्राप्त कर सकते हैं।

एक से दो वर्ष के अनुभव पर बड़े बैंकिंग सेक्टर में लाभ लिया जा सकता है।सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में कुल 87 युवाओं ने रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सेवायोजन विभाग के अधिकारी, कंपनी प्रतिनिधि और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0