Maharajganj News : सोनबरसा-मौलागंज मार्ग के निर्माण की तैयारी शुरू, तीन करोड़ की डीपीआर तैयार करेगा लोक निर्माण विभाग

09 Oct 2025 07:36:40

महराजगंज। सोनबरसा से मौलागंज चौराहे की ओर जाने वाली संपर्क मार्ग तैयार करने को लेकर लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। वर्तमान में यह सड़क बेहद खराब हो चुकी है। सड़क के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। डीपीआर स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सोनबरसा से मौलागंज चौराहे तक की यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है। बारिश के दौरान यह मार्ग और भी अधिक खराब हो जाता है। कई बार वाहन चालक गड्ढों में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं।

राहगीर सुरेश का कहना है कि इस सड़क से रोजाना सैकड़ों लोग स्कूल, बाजार और अन्य कार्यों के लिए गुजरते हैं। ग्रामीण वीरेंद्र ने बताया कि सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। विजय, संतोष कुमार, कविता, सरिता, गीता, देवेन्द्र, मनोज, विद्यावती, रवि, किशन लौहर, महेंद्र व अन्य का कहना है कि अगर यह सड़क बन जाती है तो क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।


Powered By Sangraha 9.0