महराजगंज। वायरल फीवर के लगातार बदल रहे लक्षणों से वायरल खतरनाक रुख इख्तियार करता जा रहा है। वायरल फीवर के रोगी लगातार बढ़ रहे हैं जिसमें मौसम भी अहम रोल अदा कर रहा। अब वायरल ग्रसित ऐसे भी रोगी पहुंच रहे जो रक्त प्लेटलेट्स घटने की समस्या से प्रभावित हो रहे।
13 रोगियों की जांच रिपोर्ट में 1.65 लाख से नीचे प्लेटलेट्स मिले जबकि स्वस्थ मनुष्य में 2 लाख प्लेटलेट्स चिकित्सकों के मुताबिक जरूरी हैं। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित रोगियों को दशा का परामर्श दिया। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 867 रोगियों का उपचार हुआ।
सर्वाधिक रोगी वायरल के अलग-अलग लक्षणों से पीड़ित मिले। डाॅ. रंजन ने प्लेटलेट्स घटने की समस्या लेकर पहुंचे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर बताया कि 2 लाख प्लेटलेट्स सामान्य सेहतमंद मनुष्य के लिए आवश्यक माने गये हैं।