Maharajganj News : अब नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर ! पेंशनरों के लिए बड़ी राहत

01 Nov 2025 10:34:11

महराजगंज। वयोवृद्ध, चलने-फिरने में असमर्थ व असाध्य बीमारी से जूझ रहे पेंशनरों को अब जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक या कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। डाक विभाग ने सहूलियत बढ़ाई है।

जनपद में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग पेंशनरों के लिए राहत भरी सुविधा प्रधान डाकघर ने शुरू की है। अब घर बैठे ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) बनवाया जा सकेगा। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक नवंबर से प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें : अँधेरी रात में नहर के किनारे कुचला मिला शव, पहचान से उठा पर्दा

डाक विभाग के अनुसार जो पेंशनर शारीरिक रूप से अक्षम हैं या अस्पताल में भर्ती हैं। वह अपने क्षेत्र के डाकिये से संपर्क कर सुविधा का लाभ ले सकेंगे। पेंशनर्स इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भेजकर भी इस सेवा का लाभ ले सकेंगे।

जीवन प्रमाण पत्र सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए संबंधित क्षेत्र का डाकिया घर पहुंचकर पूरी प्रक्रिया डिजिटल माध्यम से पूरी करेगा। पेंशनर को इसके लिए 70 रुपये शुल्क जमा करना होगा। सुविधा का लाभ केंद्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के पेंशनरों और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेंशनरों को भी मिलेगा।

प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर योगेश शर्मा ने बताया कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पेंशनर अपनी असमर्थता या दूरी के कारण पेंशन से वंचित न रहे।


Powered By Sangraha 9.0