
Maharajganj Mahotsav 2025 : बारिश और ख़राब मौसम के बीच शुक्रवार को तीन दिन चलने वाले महोत्सव का आगाज हुआ। मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कूली बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव परिसर में एक तरफ विभागीय योजनाओं को जानने व आवेदन करने की सुविधा मिली वहीं दूसरी तरफ विभिन्न जनपदों से आए उद्यमियों ने अपने उत्पादों के स्टाॅल लगाकर जिला वासियों को आकर्षित किया। फूड कोर्ट में भी फास्ट फूड व श्री अन्न से बने उत्पादों ने स्वाद का लुत्फ देने का कार्य किया।
महराजगंज महोत्सव की शुरूआत खराब मौसम के बीच हुई। महोत्सव मंच तक आने-जाने वाले मार्ग पर कीचड़ हुआ क्योंकि वाहन मंच स्थल तक पहुंच रहे थे। कीचड़ के कारण दोपहर 12 बजे तक स्थित ऐसी रही कि महोत्सव देखने आए लोग भीतर दाखिल होने की जगह वापस निकलते दिखे।
इसका संज्ञान डीएम संतोष शर्मा ने लिया तो एडीएम डाॅ. प्रशांत, नगर पालिका ईओ आलोक कुमार मिश्रा, सदर एसडीएम, डीडीओ, तहसीलदार ने व्यवस्था संभाली। पहले कीचड़युक्त रास्ते पर बालू की पटाई कराई, लेकिन कीचड़ से निजात न मिलता देख ईंट भट्ठों से ईंट मंगाकर पूरा परिसर ईंट लगवाकर एक तरह से कीचड़ समाप्त कराया। इसमें नगरपालिका के सफाई कर्मियों की मेहनत से दोपहर 2 बजे के बाद पूरा परिसर स्टाल, झूला, फूड कोर्ट, शिल्पग्राम लगाने के योग्य हो सका।