Bollywood News : शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी तो सभी जानते हैं। वे बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। हालाँकि अलग धर्म का होने के कारण गौरी खान से शादी करने के लिए शाहरुख खान को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। ये वो वक्त था जब शाहरुख खान स्टार नहीं थे और टीवी में स्ट्रगल कर रहे थे। इस वक्त गौरी खान को लेकर कुछ ऐसा सामने आया है जो कि हैरान करने वाला है।
काफी कम लोग जानते हैं कि दोनों ने निकाह किया था और एक गैर-मुस्लिम लड़की का निकाह तभी हो सकता है जब वो इस्लाम कुबूल करे। गौरी खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इस दौरान गौरी का नाम भी बदला गया था, क्या आप जानते हैं कि गौरी खान का मुस्लिम नाम क्या है? निकाह के लिए गौरी खान ने बदला अपना नाम शादी के इतने सालों के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है और पता चला है कि गौरी खान का आधिकारिक नाम अब आएशा खान है।
जी हां, शाहरुख खान से शादी के लिए उन्होने धर्म बदला था और निकाह के लिए उनका नाम आएशा किया किया था। अब गौरी खान इस नाम को कहीं इस्तेमाल नहीं करती हैं और हर जगह गौरी खान ही है।
हालांकि शाहरुख खान ने कई बार ये बात कही है कि गौरी खान को उन्होने कभी किसी तरह से अपना धर्म फॉलो करने के लिए प्रेशराइज नहीं किया है। गौरी खान अपना धर्म फॉलो करती हैं। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि गौरी खान ने अपना नाम कभी नहीं बदला है और उनकी शादी हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी। यही कारण है कि कुछ फैंस आएशा नाम से इंकार करते हैं।
इस खुलासे के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''माशाअल्लाह, अल्लाह आपको खुश रखे।'' एक ने लिखा, ''गौरी ने कभी अपना नाम नहीं बदला।'' एक ने लिखा, ''नहीं, उनकी हिंदू विवाह हुआ था।'' एक ने लिखा, ''आप की हर बातें, हर अदा, हर सितम, मेरी सर आँखों पर।''