Maharajganj News : मुआवजे पर अड़ा किसान ! करदह में बिजली टॉवर लगाने का काम रोकने से मचा हड़कंप

10 Nov 2025 11:12:28

ठूठीबारी। मुआवजे की मांग को लेकर करदह गांव के एक किसान ने अपने खेत में बिजली टावर लगाने से संबंधित संस्था को रोक दिया। इसकी जानकारी राजस्व व पुलिस विभाग को हुई तो मौके पर पहुंच किसान को समझा-बुझाकर टावर लगाने का काम शुरू कराया।

यह भी पढ़ें : रहस्यमयी मौत की गुत्थी ! क्या प्रेम प्रसंग बना मिथिलेश की मौत की वजह ?

ग्राम सभा करदह निवासी रामानंद गोंड का गांव के पूरब में खेत है। बताया जाता है कि महराजगंज से ठूठीबारी की तरफ जा रही बिजली टावर किसान रामानंद गोंड के खेत में लगाने का काम चल रहा था। उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान ने बिजली टावर लगाने से रोक दिया।

ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि संबंधित संस्था से शिकायती पत्र मिला था। राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच किसान को समझा-बुझाकर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर टावर निर्माण कार्य शुरू हो सका।



Powered By Sangraha 9.0