Maharajganj News : जिला अस्पताल में खतरे की घंटी ! झुका ओवरहेड टैंक कर रहा हादसे का इंतज़ार

10 Nov 2025 11:23:55

महराजगंज। जिला अस्पताल में स्थित ओवरहेड टैंक क्षतिग्रस्त है। यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बीते साल आए भूकंप में यह हल्का सा तिरछा हो गया था। ऐसे में इससे हादसे की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग की नयी पहल ! अब ये सुविधा भी होगी ऑनलाइन

अस्पताल प्रशासन की ओर से शासन को पत्र लिखकर दूसरा ओवरहेड टैंक बनवाने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल परिसर में स्थित यह ओवरहेड टैंक करीब 12 वर्ष पहले बनाया गया था। इसकी क्षमता करीब 700 केएल (किलो लीटर) है।

समय के साथ इसका ढांचा कमजोर हो चुका है और कई जगहों से सीमेंट व प्लास्टर गिर गया है। बीते वर्ष भूकंप आने के बाद टैंक का झुकाव एक ओर हो गया है। इसके गिरने की आशंका बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने टैंक के पास वाले हिस्से को खाली करवा दिया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न होने पाए।


Powered By Sangraha 9.0