Maharajganj News : कड़ी निगरानी के बीच सकुशल संपन्न हुई राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृति परीक्षा, नहीं आये 122 परीक्षार्थी

10 Nov 2025 12:01:10

महराजगंज। कड़ी निगरानी व्यवस्था के बीच रविवार राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृति परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 122 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने परीक्षा केंद्र जीएसवीएस व महराजगंज इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा की शुचिता जांची जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने परीक्षा के बाद निरीक्षकों से ओएमआर शीट रिसीव किया।

राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिन्होंने 7वीं में 55 फीसदी अंक अर्जित किए थे। डीआईओएस व बीएसए की संयुक्त पहल के चलते इस बार गतवर्ष से 300 अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। 1,201 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल में खतरे की घंटी ! झुका ओवरहेड टैंक कर रहा हादसे का इंतज़ार

परीक्षा के लिए तय समय 10 बजे से पहले ही केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच गए, 09:30 बजे उन्हें प्रवेश दिया गया। कक्ष निरीक्षकों ने परीक्षा से 5 मिनट पहले ओएमआर शीट का वितरण किया और तय समय पर परीक्षा प्रारंभ कराई।

परीक्षा के नोडल एचएन पांडेय ने बताया कि महराजगंज इंटर कॉलेज में 400 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी यहां 360 मौजूद व 40 अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धनवान में भी 400 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे लेकिन 40 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जीएसवीएस में 401 का सेंटर था लेकिन सिर्फ 359 शामिल हुए और 42 अनुपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0