महराजगंज। परिवहन विभाग का आनलाइन होता कामकाज लोगों की सहूलियत बढ़ा रहा। अब वाहनों का स्थानांतरण कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था एआरटीओ आफिस में शुरू की गई है।
वाहन बिक्री के बाद स्थानांतरण के लिए अब आवेदकों को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। इस सुविधा से आवेदकों के समय की बचत होगी और तेज कार्य होंगे। बता दें कि परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में नाम, उम्र और पता संशोधन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है।
इससे पहले इस कार्य के लिए आवेदकों को परिवहन कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब यह प्रक्रिया अब सरल, आनलाइन और डिजिटल हो गई है। इसी क्रम में वाहन स्थानांतरण को भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है। इससे आवेदकों को अपने वाहन अन्य किसी व्यक्ति के नाम स्थानांतरित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।उन्हें अब विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाने के जरूरत नहीं पड़ेगी।