Maharajganj News : एक्शन मोड में पुलिस : पकड़े गए नेपाल भेजे जा रहे 20 बोरी कद्दू के बीज

10 Nov 2025 14:28:31

कोल्हुई।
थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहे पर जांच के दौरान पुलिस ने पिकअप पर लदा कद्दू बीज बरामद किया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर पिकअप पर कद्दू बीज नेपाल ले जाया जा रहा है। तस्करों ने ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क को चुना था।

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल में खतरे की घंटी ! झुका ओवरहेड टैंक कर रहा हादसे का इंतज़ार

पहले से बेलवा चौराहे पर मौजूद पुलिस ने एक पिकअप को रोककर तलाशी ली तो 20 बोरी में रखा भारी मात्रा में कद्दू बीज बरामद हुआ। पूछताछ में चालक कोई वैद्य कागज नहीं दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। पुलिस टीम आरोपित को पिकअप के साथ थाने लाकर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

आरोपी की पहचान मनोज यादव निवासी सिरसिया थाना नौतनवा के रूप में हुई। थानाध्यक्ष कोल्हुई अखिलेश सिंह ने बताया कि बरामद कद्दू बीज को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को भेजा गया।


Powered By Sangraha 9.0