ठूूूूठीबारी। भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल ले जाए जा रहे भारी मात्रा में नशीली दवा, नेपाली व भारतीय करेंसी के साथ तीन आरोपियों को एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
रविवार की देर शाम ठूूठीबारी एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम भारत-नेपाल बार्डर पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि तीन युवक भारी मात्रा में नशीली दवा लेकर नेपाल जाने वाले हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी।
इसी दौरान राजाबारी बागीचे के पास तीन युवकों को संदिग्ध देख घेराबंदी कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से अधिक मात्रा में नशीली इंजेक्शन, सिरप, कैप्सूल, 2.83 लाख रुपये नेपाली, 2960 रुपये भारतीय करेंसी और दो नेपाली बाइक बरामद किया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान ठूूूूठीबारी कस्बा निवासी सूरज खरवार, नेपाल नवलपरासी निवासी चेत नारायण चौधरी और कुल नारायण चौधरी के रूप में हुई। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि नशीली दवा के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है l