Maharajganj News : जितनी देर खाया लिट्टी चोखा, चोरों ने बाइक की डिग्गी से निकाल लिए डेढ़ लाख

12 Nov 2025 08:24:37

ख़ुशहालनगर। घुघली नगर के सुभाष चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब चोरों ने एक बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुए इस कारनामे से लोगों में सनसनी फ़ैल गयी है। घटना की जांच घुघली और कोठीभार थाने की पुलिस मिलकर कर रही है।

कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला निवासी श्रीकिशुन अपनी बहु मंजू के साथ घुघली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे, रास्ते में रूककर उन्होंने बहु को लिट्टी चोखा खिलाया और फिर सब्ज़ी लेने चले गए। घर पहुंचकर जब उन्होंने बाइक की डिग्गी खोली तो रुपये गायब मिले।

यह भी पढ़ें : अब हर गाँव में लगेगा शिविर ! नहीं कराया पंजीकरण तो रुक जाएगी ये किस्त

श्रीकिशुन ने तत्काल अपनी बहु के साथ वापस सुभाष चौक पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि बैंक से पैसे निकालने के बाद उन्होंने सिसवा रोड स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाया और बन्नी ढाला के पास एक मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी। सूचना पर घुघली और कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंची और कक्तव कि फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

पुलिस बैंक, पेट्रोल पंप और चौराहे के कैमरों से सुराग कि तलाश कर रही है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मामले कि जांच कि जा रही है।


Powered By Sangraha 9.0