महराजगंज। बुधवार की सुबह नौतनवा कस्बे के स्टेशन चौराहे के निकट अचानक अफ़रातफरी मच गयी। मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के गले से बाइक पर सवार दो बदमाश चेन छीन कर फरार हो गये। हालांकि इस बीच उसके गले के चेन का आधा हिस्सा छीना झपटी में वही टूट कर गिर गया।
बदमाश आधा हिस्सा ही ले जा सके। महिला की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कस्बे के लोहिया नगर निवासी दीप्ति गर्ग रोज की तरह बुधवार की सुबह भी टहलने निकली थीं।
स्टेशन चौराहे के निकट स्थित पिंक शौचालय के सामने पहुंची ही थी कि उनके साथ चेन स्नैचिंग की घटना घट गई। महिला ने बताया कि बाइक पर सवार दो बदमाश में बाइक चालक ने हेलमेट लगा रखी थी जबकि पीछे बैठा बदमाश मुंह पर मास्क लगा रखा था। चेन छीनने के बाद भाग रहे बदमाश ने बाइक के नंबर प्लेट पर पीछे से पैर लगा रखा था।
जिससे कि उसकी बाइक की पहचान ना हो सके। महिला ने बताया कि अचानक बाइक उनके करीब आकर रुकी और एक ने उनके गले में झपट्टा मारा और गले में पड़ी सोने की चेन का आधा हिस्सा टूट कर वहीं गिर गया। जबकि आधा हिस्सा बदमाश लेकर फरार हो गए। सुबह-सुबह चेन स्नेचिंग की घटना से कस्बे में सनसनी फैला दिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खँगाले जा रहे हैं । जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।