Maharajganj News : आतंक के खिलाफ जिले के छोटे बच्चों ने लगाई आवाज़, आखिर कब मिलेगी आतंकवाद से आज़ादी

12 Nov 2025 11:33:28

महराजगंज। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट कांड में निर्दोष नागरिकों की हुई मौत को लेकर निचलौल क्षेत्र के ग्राम अरदौना स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है। छात्रों ने दिल्ली बम ब्लास्ट कांड में निर्दोष मारे गए नागरिकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति करते हुए दो मिनट मौन धारण कर मारे गए नागरिकों की आत्मा शांति की प्रार्थना की।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री ने कहा कि चाहे पुलवामा अटैक की घटना हो या पहलगाम की दिल्ली हो या मुंबई की आतंकियों के कारनामों से हमेशा हम लोगों का देश छलनी होता रहा है।

यह भी पढ़ें : मुआवजा है तैयार लेकिन अब भी अधूरा है इंतज़ार ! डिटेल्स हैं यहाँ

निश्चय ही सरकार को इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगानी चाहिए। ताकि बार-बार देश को आहत न होना पड़े। हम बच्चों का यही संदेश आतंक मुक्त हो अपना देश दिल्ली बम ब्लास्ट कांड में मारे गए निर्दोष जनों के आत्मा की शांति की प्रार्थना हम बच्चों की है यही एक चाहत। आतंक से मिले सदा सदा के लिए देश को राहत।

इस दौरान शोक संवेदना से संबंधित स्लोगन लिखी दफ्तियां बच्चे अपने हाथों में लिए हुए थे। इसके जरिए भी बच्चों ने अपना संदेश दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य आफताब आलम, अंगद यादव, अजीत जोगी, परवेज आलम, मंजूर आलम, अनीशा राय, मैमून्नीशा, ज्योति मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0