Gorakhpur News : ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वाले मरीज ने डॉक्टर के साथ किया ऐसा कांड, चौंक जायेंगे आप

12 Nov 2025 18:48:58

गोरखपुर।
शहर में साइबर अपराधी आये दिन नए नए तरीकों से लोगों को शिकार बनाते हैं। साइबर ठगों ने एक फिजिशियन डॉक्टर के बैंक खाते से ऑनलाइन मरीज बनकर करीब 2.48 लाख की ठगी कर ली। मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर पूर्वी निवासी डॉ. जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के साथ हुआ है।

उन्होंने इसकी सूचना साइबर थाना और 1930 हेल्पलाइन पर देकर खाते को तत्काल सील कराया। बुधवार को शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि 8 सितंबर 2025 की शाम करीब 4:15 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को मरीज बताया और ऑनलाइन परामर्श के लिए पैसे भेजने की बात कही।

यह भी पढ़ें : पराली का धुआं दिखा तो नहीं बख्शे जाओगे, एक्शन मोड में खुद खेतों में उतरे डीएम

थोड़ी देर बाद कॉलर ने डॉक्टर से स्कैनर कोड (QR Code) मांगा। जैसे ही डॉक्टर ने कोड साझा किया, उनके पंजाब नेशनल बैंक, बशारतपुर शाखा के खाते से क्रमशः ₹49,511, ₹99,588 और ₹99,588 की रकम ट्रांसफर हो गई।

अनजान फोन नंबर से कॉल करने वालों ने खुद को प्रमील कुमार और एसके रावत बताया। घटना का पता चलते ही डॉक्टर ने बैंक जाकर खाता फ्रीज कराया और साइबर पोर्टल पर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।डॉ. श्रीवास्तव ने प्रशासन से आग्रह किया है कि आरोपियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके।


Powered By Sangraha 9.0