Maharajganj News : जिले वालों अब इन सड़कों पर फर्राटा भरने को हो जाओ तैयार, जल्द होगी मरम्मत

12 Nov 2025 11:48:15

महराजगंज।
सदर विधानसभा क्षेत्र में लम्बे समय से मरम्मत को तरस रही सड़कों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। क्षेत्र की 20 जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसी के साथ दो नई सड़कें बनेंगी, जिसकी स्वीकृति हो चुकी है।

इन सड़कों के मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। सड़कों की स्थिति लंबे समय से खराब होने के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बताया कि उन्होंने इन सड़कों का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था और इन्हें अब स्वीकृति मिल गई। कहा कि सड़कों के जीर्णोद्धार से ग्रामीण अंचल में आवागमन सुगम होगा और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें : मुआवजा है तैयार लेकिन अब भी अधूरा है इंतज़ार ! डिटेल्स हैं यहाँ

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसे मूलभूत क्षेत्रों में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों की मरम्मत की स्वीकृति मिली है, उनमें मुख्य मार्गों के साथ कई ग्रामीण संपर्क मार्ग भी शामिल हैं।

बताया कि इसके साथ ही गोपी यादव टोला संपर्क मार्ग और अहमदपुर से मौनी टोला संपर्क मार्ग की नई सड़क स्वीकृत हुई है। इससे गांव-गांव तक विकास की राह खुलेगी। विधायक कन्नौजिया ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी ताकत है और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0