Maharajganj News : मुआवजा है तैयार लेकिन अब भी अधूरा है इंतज़ार ! डिटेल्स हैं यहाँ

12 Nov 2025 11:06:31

महराजगंज। आनंदनगर-घुघली वाया महराजगंज तक बनने वाली 52 किमी लंबी नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 6.66 अरब रुपये से अधिक का मुआवजा तैयार है, लेकिन अब तक 4.50 अरब रुपये के आसपास ही मुआवजा का भुगतान हो पाया है।

अधिग्रहण के बाद भी प्रभावित किसानों का अभी तक करीब 2.20 अरब का मुआवजा भुगतान अवशेष है। आनंदनगर से महराजगंज होते हुए घुघली जाने वाली नई रेल लाइन जिले के 52 गांव से होकर गुजरेगी। इसमें से 49 गांव में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई हो चुकी है। शेष तीन गांव में अधिग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन हो चुका है।

आपत्तियों के निस्तारण के बाद मुआवजा भुगतान के लिए अवार्ड तैयार किया जाएगा। पहले चरण में घुघली से महराजगंज तक 24.8 किमी ट्रैक बिछाने के लिए तैयारी पूरी की जा रही है। निर्माण एजेंसी डिजाईन, एलाइनमेंट और मृदा परीक्षण की कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के साथ हुआ कुछ ऐसा, मची अफरातफरी

रोहिन नदी पर पुल निर्माण का कार्य शुरू है। नई रेल लाइन पर मिट्टी गिराने का कार्य धान की फसल कटाई के बाद तेजी से शुरू होने की उम्मीद है। सात स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव इस नई रेल लाइन परियोजना के तहत आनंदनगर, महराजगंज, घुघली क्रॉसिंग, परसिया बुजुर्ग, पकड़ी नौनिया, शिकारपुर और पिपरा मुंडेरी में कुल सात रेलवे स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है।

साथ ही परियोजना में 32 अंडरपास और कई बड़े-छोटे पुल भी बनाए जाएंगे। इससे दस लाख से अधिक आबादी को सीधी राहत मिलेगी। गोरखपुर रूट का दबाव कम होगा, जबकि मालगाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। यह परियोजना मार्च 2019 में रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गई थी, जिसके लिए करीब 958 करोड़ रुपये का बजट तय हुआ है और इसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। इस नई रेल लाइन से गोंडा से आनंदनगर होते हुए घुघली रेलवे लाइन पर यात्री और मालगाड़ी के संचलन का नया विकल्प मिलेगा।

नई रेल लाइन से रास्ता बंद होने से ग्रामीण चिंतित घुघली से लेकर आनंदनगर के बीच 32 अंडर पास व कई छोटे-बड़े पुल बनाने की योजना है, लेकिन रेलवे ट्रैक के सीमावर्ती गांव के लोग रास्ता बंद होने की अंदेशा में चिन्तित हैं। शहर से सटे महुअवा गांव के तीन रास्ते महराजगंज-फरेंदा मार्ग से जुड़े हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कोई जिम्मेदार यह नहीं बता रहा है कि कहां-कहां पुल बनेगा या फिर कहां-कहां अंडर पास बनाया जाएगा। ऊहापोह की स्थिति के चलते शहर में शामिल इस गांव में रेलवे ट्रैक के आसपास घर बनाने का कार्य लोग शुरू नहीं कर पा रहे हैं। नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई अंतिम दौर में है। करीब 70 फीसदी मुआवजा की धनराशि का वितरण हो चुका है।

मुआवजा भुगतान में कुछ वित्तीय अड़चनें भी आ रही हैं, जिन्हें दूर कराने के बाद भुगतान किया जा रहा है। जल्द ही अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा वितरण का कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी किया गया है।


Powered By Sangraha 9.0