Maharajganj News : गाँव में हड़कंप ! प्रधान के कामों की जांच से खुलेंगे कौन से राज़ ?

12 Nov 2025 10:33:19

महराजगंज। मिठौरा क्षेत्र के पड़री खुर्द ग्राम सभा में प्रधान पर लगे आरोपों की जांच के लिए प्रशासनिक टीम पहुंची। जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टीम ने ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों की बारीकी से जांच की।

ग्राम निवासी आशीष कुमार शुक्ला ने प्रधान पर मनमानी और विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। प्रारंभिक जांच में संतोषजनक परिणाम न मिलने पर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें : अब हर गाँव में लगेगा शिविर ! नहीं कराया पंजीकरण तो रुक जाएगी ये किस्त

जांच अधिकारियों ने ग्राम सभा में संचालित योजनाओं शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, विद्यालय में बने रसोई घर, एकल कक्ष निर्माण, मनरेगा पार्क सहित दर्जनों कार्यों की बिंदुवार जांच की।

जांच अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 302 बिंदुओं की जांच रिपोर्ट मांगी गई थी, जिनमें सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। गांव में जांच टीम के पहुंचने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोग अपने-अपने स्तर से कार्यों की खामियां बताते हुए टीम के सामने अपनी बातें रखे। जांच के दौरान टीम ने कई स्थलों की तस्वीरें व दस्तावेज भी एकत्र किए।


Powered By Sangraha 9.0