Maharajganj News : गिरती रैंकिंग ने चौंकाया ! महराजगंज टॉप-10 की लिस्ट से बाहर

13 Nov 2025 11:51:11

महराजगंज। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की नवीनतम रैंकिंग में महराजगंज जिला टॉप-10 लिस्ट से बाहर हो गया है। विकास की रैंकिंग में जनपद 11वें स्थान व राजस्व में 29वें स्थान पर पहुंच गया है। गोरखपुर-बस्ती मंडल का कोई भी जिला टॉप-10 में स्थान नहीं बना पाया है।

विकास में औरैया व राजस्व में श्रावस्ती जिले ने बाजी मारी है। रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। अक्तूबर माह में कराए गए विकास कार्यों और राजस्व उपलब्धियों की समीक्षा पर आधारित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में इस बार महराजगंज का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। बीते सितंबर माह में जिला आठवें स्थान पर था, जबकि अगस्त में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में डीएम सख्त ! दो BDO अनुपस्थित मिले अब होगा एक्शन

लगातार दो माह से गिरावट दर्ज होने से प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज है। गोरखपुर-बस्ती मंडल का कोई भी जिला टॉप-10 में नहीं प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में गोरखपुर-बस्ती मंडल के किसी भी जिले को इस बार टॉप-10 में जगह नहीं मिल सकी।

विकास की रैंकिंग में औरैया जिला ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि राजस्व की सूची में श्रावस्ती जिला शीर्ष पर रहा। राजस्व रैंकिंग में महराजगंज को 29वां स्थान मिला है। इस श्रेणी में कुशीनगर 18वें, संतकबीर नगर 22वें, बस्ती 34वें, देवरिया 58वें, सिद्धार्थनगर 66वें और गोरखपुर 72वें स्थान पर रहे।

वहीं विकास की रैंकिंग में महराजगंज 11वें स्थान पर रहा। कुशीनगर 28वें, सिद्धार्थनगर 37वें, बस्ती 41वें, देवरिया 59वें, संतकबीर नगर 63वें व गोरखपुर प्रदेश के सभी जनपदों के नीचे 75वें स्थान पर है।


Powered By Sangraha 9.0