Maharajganj News : जनसुनवाई में डीएम सख्त ! दो BDO अनुपस्थित मिले अब होगा एक्शन

13 Nov 2025 11:45:31

महराजगंज। गुरुवार की सुबह आफिस खुलते ही डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जनसुनवाई की गहन जांच शुरू कर दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने सभी ब्लाकों को लाइन पर लिया। पहले खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति की जांच की।

इसके बाद क्रमवार जनसुनवाई की स्थिति परखनी शुरू की। डीएम ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी ब्लाकों को जोड़कर बात करनी शुरू की। सबसे पहले उन्होंने जांचना शुरू किया कि कौन खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचा और कौन नहीं?

यह भी पढ़ें : गुरु बना दरिंदा ! छात्रा से पूछा- अकेली हो? फिर करने लगा ऐसी शर्मनाक हरकत

इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई का हाल पूछना शुरू किया। फरियादियों की स्थिति पूछी और ब्लाकवार जनसुनवाई के लिए की गई व्यवस्था के बारे में पूछना शुरू किया।

जहां कमी मिली, वहां से स्पष्टीकरण तलब किया। इस दौरान डीएम को दो बीडीओ अनुपस्थित मिले, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। साफ तौर पर कहा कि जनसुनवाई में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कड़ी कार्रवाई तय है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में वरिष्ठ अफसर भी जुड़े रहे।


Powered By Sangraha 9.0