Bollywood News : लेजेंड्री अभिनेता धर्मेंद्र ख़राब तबियत के चलते पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। ऐसे में एक अफवाह उड़ी की धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है। इस खबर ने उनके फैन्स को बुरी तरह से तोड़ दिया, लेकिन हेमा मालिनी ने ऑफिशियली बताया कि धर्मेंद्र पाजी एक दम ठीक है और मीडिया में आई पति की बुरी खबर सुन जमकर आग बबूला हुई थीं।
वहीं अब हाल ही में सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल अपने घर से बाहर खड़ी मीडिया से क्लिप ना लेने का अनुरोध करते नजर आ रहे हैं, लेकिन सनी देओल हाथ जोड़कर पैपराजी को जमकर खरीखोटी सुनाई हैं।
सनी देओल वीडियो में काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। हालांकि वह वीडियो ना बनाने का तो अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिल में दबी नाराजगी जुबान पर आती नजर आ रही है।
सनी देओल पहले हाथ जोड़ते हैं फिर कहते हैं। 'आपके घर में मां-बाप नहीं हैं...शर्म नहीं आती आपको। घर में मां है बाप हैं बच्चे हैं और आप उनके वीडियो बनाकर भेज रहे हो। शर्म आनी चाहिए।' इस दौरान सनी देओल की भाषा और चेहरे के एक्सप्रेशन से मालूम हो रहा है कि वह बहुत ही ज्यादा गुस्से में हैं।