महराजगंज। ठूठीबारी-निचलौल एनएच पर बना नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ठूठीबारी कार पार्किंग/टैक्सी स्टैंड के समीप ठूठीबारी-रामनगर तिराहे से जाने वाली सड़क पर एप्रोच न बनने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
लोगों के अनुसार एनएच के किनारे बनाई गई नाली के बाद सड़क का स्तर करीब ढाई से तीन फीट नीचे रह गया है, जिससे सड़क और मुख्य मार्ग के बीच गहरी खाई जैसी स्थिति बन गई है। ठूठीबारी-निचलौल एनएच से ठूठीबारी रामनगर वाया किशुनपुर की ओर मुड़ते समय अनजान राहगीर समतल समझकर वाहन लेकर उतर जाते हैं, लेकिन अचानक गहराई में गिरने से हादसा हो जाता है।
कई बार बाइक सवार और पैदल यात्री गिरकर चोटिल हो चुके हैं, फिर भी विभाग की अनजान बना है। ग्रामीण रामराज यादव, योगेन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रदीप निगम, कुलदीप निगम, नवरत्न निगम, सज्जन लाल निगम, राधेश्याम पांडेय, सुशील कुमार द्विवेदी,संजय साहनी, राजकुमार गुप्त, इंदर प्रसाद यादव, जितेंद्र पटेल आदि लोगो का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान नाली तो बना दी गई, मगर एप्रोच पथ न बनाए जाने से सड़क अधूरी रह गई है। लोगों ने इसे दुरूस्त कराने की मांग की है।