महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति की औचक जांच की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान खंड विकास अधिकारी परतावल एवं घुघली अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। बीडीओ निचलौल शमा सिंह कार्यालय में न होकर ब्लॉक परिसर में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए मिलीं।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनता दर्शन के समय में जनता दर्शन का कार्य करें अन्य कोई कार्य अपरिहार्य स्थिति में ही करें। शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की नियमित उपस्थिति और क्षेत्रीय भ्रमण अत्यंत आवश्यक है। किसी भी स्थिति में लापरवाही या गैरहाजिरी स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हर विकास खंड में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन में हर हाल में उपस्थित रहें। जनता की शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीडीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उपस्थिति या कार्य निष्पादन में लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ग्राम स्तर तक कर्मचारियों की निगरानी और क्रियान्वयन की सतत समीक्षा को सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अंत में यह भी निर्देशित किया कि सभी अधिकारी जनता से संवाद स्थापित करें। शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें और क्षेत्रीय भ्रमण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें।