Maharajganj News : बिना परमिशन खोद डाली 5 फुट गहरी मिट्टी, शिकायत पर प्रशासन में हलचल

14 Nov 2025 08:36:04

नौतनवा। नौतनवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी मनोज कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद को शिकायती पत्र देकर एक व्यक्ति पर निजी जमीन से अवैध मिट्टी खनन का आरोप लगाया है।

मनोज कुमार पांडेय ने उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद को शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरा दुर्गापुर गांव में एक कित्ता जमीन है। उसका आराजी नंबर 319 है और रकवा 22 डिसमिल है।

यह भी पढ़ें : खेत में अचानक गिरे किसान जनार्दन ! कुछ ही मिनटों में छा गया सन्नाटा

जमीन में मेरा आधा हिस्सा है लेकिन अनुमति के बगैर एक व्यक्ति ने जमीन से लगभग 5 फुट मिट्टी का खनन कर लिया। जानकारी होने पर उससे शिकायत की तो वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। स्थानीय पुलिस से शिकायत की।

कुछ गणमान्य व्यक्तियों के समझाने-बुझाने पर एक सहमति बनी कि खोदी गई जमीन 12 नवंबर तक पाट दी जाएगी लेकिन अभी तक मिट्टी भराई का कार्य नहीं किया गया। उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देशित किया है।


Powered By Sangraha 9.0