Maharajganj News : पंचायत में खुला दहेज का सच : बहु को घर से निकालकर बोले- आप तलाक ले लो !

14 Nov 2025 07:59:51

सिंदुरिया। रतनपुर निवासिनी तन्नू श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। तन्नू ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कार्रवाई की गई।

तन्नू ने बताया कि उसकी शादी सात मई 2021 को प्राणेश श्रीवास्तव निवासी पांडेयपुर, थाना बघौचघाट जनपद देवरिया के साथ हुई थी। शादी में पिता ने 12 लाख रुपए नकद व चार पहिया गाड़ी के लिए छह लाख रुपये दिए थे। घरेलू सामान इत्यादि भी देकर विदाई की थी।

यह भी पढ़ें : 24 नवंबर को महराजगंज में स्पोर्ट्स का महासंग्राम ! किसे मिलेगी 'अस्मिता लीग' की चैंपियनशिप

ससुराल जाने के बाद कुछ दिन तक सब सही रहा। मगर बाद में ससुराल के लोग पांच लाख रुपये और मांगने लगे। मना करने पर मुझे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे। अतिरिक्त पांच लाख रुपये नहीं मिले तो पति प्राणेश, ससुर अवधेश लाल, सास मीरा व ननद शालिनी ने मेरे जेवर कपड़े और अन्य सामान छीनकर घर से निकाल दिया।

इसकी सूचना पर मेरे पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ पहुंचे और मान-मनौवल करने लगे। फिर भी ससुराल के लोग नहीं माने। बीती 20 जुलाई को मीरगंज माता मंदिर पर पंचायत हुई। ससुरालियों ने कहा कि हम इसे नहीं ले जाएंगे आप विवाह विच्छेद कर लीजिए। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अनुसार पति सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


Powered By Sangraha 9.0