
फरेंदा। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनबरसा गांव के पास सड़क पार कर रहा बुजुर्ग स्कूटी की चपेट में आ गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल को सीएचसी बनकटी ले गए। इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर जंगल निवासी छोटेलाल यादव 65 वर्ष शुक्रवार को दिन में किसी काम से पुरंदरपुर आए थे। सोनबरसा गांव के सामने सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए। प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।