फरेंदा। बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा बारगोली के पास गुरुवार की रात में अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा टोला बारगोली निवासी 48 वर्षीय बटोही साइकिल से किसी काम से कोमल चौराहे पर आए थे। जहां से देर शाम घर लौटते समय बारगोली गांव के सामने पहुंचे थे कि फरेंदा से तेज रफ्तार से जा रही बाइक की चपेट में आ गए।
घटना में बटोही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनको इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना में बाइक चालक व उस पर बैठी महिला को भी चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।