Maharajganj News : तापमान घटा, मरीज बढे ! चेस्ट पेन और साँसों की घरघराहट से परेशान लोग, जिला अस्पताल में मरीजों का सैलाब

15 Nov 2025 10:46:42

महराजगंज। घटते तापमान के बीच सांस व एलर्जी के रोगी बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे 24 रोगी पहुंचे जिन्हें सांस खींचने के दौरान चेस्ट में पेन व गले में घरघराहट की समस्या हो रही थी। चिकित्सकों ने दवा व परामर्श के साथ ऐसे मरीजों को सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

शुक्रवार जिला अस्पताल ओपीडी में 571 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल के मिले। वायरल फीवर के अलावा सांस की समस्या से भी पीड़ित होकर रोगी जिला अस्पताल पहुंचे थे। ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. रंजन ने दवा व एहतियात का परामर्श दिया।

यह भी पढ़ें : अब सफर की राह आसान ! व्हाट्सएप चैटबाट से बस एक क्लिक दूर होंगी रोडवेज की तमाम जानकारियां

बताया कि सुबह-शाम तापमान गिरने की वजह से खांसी, सर्दी, जुकाम और सांस संबंधी बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। 10 फीसदी मरीजों में एलर्जी जैसी समस्या भी पाई जा रही हैं। अधिकतर रोगी सांस खींचने में चेस्ट पेन की शिकायत लेकर आ रहे हैं। वह टीबी की जांच करा रहे लेकिन बिना चिकित्सक सलाह लिए टीबी की जांच जरूरी नहीं।

पहले एहतियात के उपाय करें क्योंकि इस समय ठंड की वजह से ही सांस व एलर्जी की दिक्कत हो रही है। कई दिन तक खांसी रहने पर सुबह-शाम तुलसी पत्र, अदरक काढ़ा का सेवन करें। जिन्हें ठंड से एलर्जी हो, वह दही, छाछ, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम व अन्य ठंडी वस्तुओं का सेवन न करें। सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित चिकित्सक की सलाह पर ही इन्हेलर और दवाओं का सेवन करें।


Powered By Sangraha 9.0