Maharajganj News : अब सफर की राह आसान ! व्हाट्सएप चैटबाट से बस एक क्लिक दूर होंगी रोडवेज की तमाम जानकारियां

15 Nov 2025 10:28:33

महराजगंज। परिवहन विभाग की सुविधाओं को बताने के लिए शुरू किए गए व्हाट्सएप चैटबाट से अब परिवहन निगम को भी जोड़ दिया गया है। विभागीय चैटबाट के जरिये लोग किसी भी डिपो का रूट, किराया व एमएसटी इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग के व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा से परिवहन निगम (रोडवेज) को भी जोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें : UP बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल आते ही तैयारी में आया बड़ा मोड़, छात्रों ने बताई चौंकाने वाली बात

अब यात्रियों को बसों, एमएसटी, टिकटिंग के साथ अन्य जानकारियां भी इसी चैटबॉट के जरिये मिलेंगी। परिवहन विभाग के व्हाट्सएप आधारित चैटबॉट सेवा (मोबाइलः 8005441222) के माध्यम से परिवहन से जुड़ी जानकारियां घर बैठे मिल रही हैं।

अधिक पारदर्शिता व सुविधाओं में विस्तार के लिए इससे रोडवेज को भी जोड़ा गया है। चैटबॉट के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर ही ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स भुगतान, फिटनेस प्रमाणपत्र, परमिट के अलावा रोडवेज डिपो, रूट, किराया, टिकट बुकिंग के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रोडवेज सेवा से जुड़ी जानकारियां हासिल करने के लिए डिपो तक भागदौड़ नहीं करनी होगी।


Powered By Sangraha 9.0