Maharajganj News : अचानक बना प्लान ? सिर्फ एक हफ्ता काफी, रोडवेज की नयी सुविधा जानकर चौंक जायेंगे आप

16 Nov 2025 10:39:43

महराजगंज। शादी बरात या पिकनिक जाने के लिए रोडवेज बसों की बुकिंग आसान हो गई है। पहले यात्रा तिथि से एक माह पहले बुकिंग करानी पड़ती थी लेकिन अब इस अवधि को घटाकर एक सप्ताह कर दिया गया है। निजी कार्यक्रम के लिए रोडवेज की बुकिंग 400 किमी व 24 घंटे के लिए सिर्फ 27,808 रुपये में की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : इटहिया चौराहे पर अचानक उमड़ी भीड़, आखिर किस खुशखबरी से झूम उठे ग्रामीण ?

परिवहन निगम के महराजगंज डिपो से कोई भी व्यक्ति निजी बस की तरह रोडवेज बस बुकिंग करा सकेगा। इसके लिए डिपो में यात्रा से एक सप्ताह पहले आवेदन करना होगा। कम किराये में बस की सुविधा मिल सके इसके लिए परिवहन निगम ने 400 किलोमीटर तक के लिए 27,808 रुपये किराया निर्धारित किया है।

डिपो में कुल 76 बसों का संचालन होता है। डिपो ने अपनी आय बढ़ाने और लोगों की सुविधा के लिए बसों को बुक करने की सुविधा दी है। डिपो में संचालित बसों में से 6 बसें बिल्कुल नई हैं जो अगस्त माह ही आई है। यह बसें पूरी तरह से फिट व मेंटेन हैं।


Powered By Sangraha 9.0