Maharajganj News : अनशन का चौथा दिन ! अचानक पहुंचे विधायक, तहसील में हलचल

17 Nov 2025 18:16:45

नौतनवा। भूमि पर अवैध कब्जा व धमकी और बरवाकला में हुए विकास कार्यों की जांच की मांग को लेकर तहसील में चल रहे आमरण अनशन के चौथे दिन पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। इनके पहुंचने की सूचना पर एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ अंकुर गौतम भी अनशन स्थल पर आए।

यहां पूर्व विधायक अमन मणि ने अनशनकारी साध्वी नर्वदा दासी, राजमति एवं शांति देवी की भूमि पर हुए अवैध कब्जे तथा रामअवतार, हरिकेश मणि त्रिपाठी, मृत्युंजय मणि व हरिशंकर सिंह द्वारा बरवाकला में बड़े पैमाने पर सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर की जा रही जांच की मांग को गंभीरतापूर्वक अधिकारियों के समक्ष रखा।

यह भी पढ़ें : दो साल से बदहाली को रो रही इस सड़क को जल्द मिलेगी राहत, 19 लाख होंगे खर्च

अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर मामलों की जांच कराने का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त कराने की अपील की। पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों के आश्वासन पर पीड़ितों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। अन्याय हरगिज बर्दाश्त नहीं है। कार्रवाई नहीं हुई तो चुप नहीं बैठेंगे।

इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रहलाद प्रसाद, फैज खान, राहुल त्रिपाठी, आदर्श पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


Powered By Sangraha 9.0