Maharajganj News : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी ! सालों से बंद सहकारी समिति अचानक हुई शुरू

17 Nov 2025 10:56:58

परतावल। वर्षों से बंद पड़ी साधन सहकारी समिति परतावल का संचालन आखिरकार फिर शुरू हो गया है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने समिति के खाद वितरण केंद्र और गोदाम का फीता काटकर उद्घाटन किया। गोदाम के संचालित होने से क्षेत्र के किसानों को सहूलियत मिलेगी। किसानों को खाद और बीज आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें : माइक्रोफाइनेंस की वसूली बनी गाँवों की डरावनी कहानी ! आसान कर्ज बन रहा महिलाओं के लिए मुसीबत

यह समिति नगर पंचायत परतावल में स्थित है, जबकि इसका गोदाम ग्राम पंचायत धरमौली में बनाया गया है। लंबे समय से बंद पड़े इस गोदाम के संचालित होने से किसानों में खुशी का माहौल है। विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि समिति के पुनः संचालन से किसानों को आवश्यक कृषि सामग्री के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, विधायक प्रतिनिधि नंदू दुबे, तेज प्रताप मोदनवाल, अभिषेक त्रिपाठी, गणेश पांडेय, मनोहर आदि उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0