महराजगंज। सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता सुरहुरवा-दुबौली संपर्क का जल्द ही मरम्मत कार्य प्रारंभ होगा। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से विशेष तैयारी शुरू हो गई है। इस सड़क का कायाकल्प होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। इस परियोजना पर कुल 19 लाख रुपये खर्च होंगे।
जानकारी के अनुसार, यह सड़क दो वर्षों से बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गड्डों के कारण वाहनों का संचालन प्रभावित होता रहा है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, मरीजों को लेकर अस्पताल जा रहे लोग और रोजमर्रा के यात्री इस खस्ताहाल सड़क से गुजरते समय काफी परेशान होते हैं।
बारिश के दिनों में इन समस्याओं में और अधिक बढ़ोतरी हो जाती है। सड़क पर जलभराव जैसी स्थिति बनने से राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामीण मोहित दिनेश, मंजीत, विवेक, संतोष संदीप, लालू, कपिल लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे इस सड़क के निर्माण या मरम्मत की मांग कर रहे थे। अब जब विभाग ने इसकी सुध ली है, तो उम्मीद है कि सड़क जल्द ही पूरी तरह से बेहतर स्थिति में दिखाई देगी।
सड़क मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है। बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।