अड्डा बाजार। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर संपतिहा स्थित बड़ी आयल व राइस मिल गेट के सामने हाईवे के पूरबी लेन पर बेतरतीब ट्रकें खड़ी रहने से राहगीरों को परेशानी हो रही है।
राहगीरों ने बताया कि फ्लाई ओवर के ठीक पहले बेतरतीब खड़ी बहुसंख्यक ट्रकों की वजह से तेज रफ्तार वाहनों के दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राहगीर रमेश गुप्ता ने बताया कि इस स्थान पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रकों में बाइक, कार आदि की टक्कर हो चुकी है। दुर्घटना में राहगीरों की जान भी जा चुकी है।
रामनाथ चौहान ने बताया कि वर्तमान में सड़क चौड़ी होने की वजह से वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है। संपतिहा चौकी इंचार्ज जय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी।