नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव चकदह में रविवार की देर रात हाई वोल्टेज विद्युत तार गिरने से एक गुमटी में आग लग गई। बिजली से आग लगने के कारण ग्रामीण बुझा न सके।
आग में गुमटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव चकदह निवासी मनीराम गुप्ता तिनपुलिया के पास झोपड़ी बनाकर गुमटी में चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
रविवार की रात झोपड़ी के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन विद्युत तार कट कर गिर गया तो झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर बिजली के कारण कोई भी आग के पास नहीं जा सका।