
महराजगंज। घुघली कस्बे में बीते 11 नवंबर को बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रुपये चोरी के मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच की जा रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने खजुरिया (मछली गांव रोड) से आरोपी जिलाजीत निवासी सोहना टोला पुरैना, थाना वजीरगंज, जिला गोंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, 11 नवंबर को कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडिला निवासी श्रीकिशुन अपनी बहू मंजू के साथ घुघुली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 1.5 लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में वे सुभाष चौक स्थित एक दुकान पर लिट्टी-चना की दुकान पर रुके। घर पहुंचने पर जब श्रीकिशुन ने डिग्गी खोली तो उसमें रखे रुपये नहीं थे।
श्रीकिशुन तुरंत अपनी बहू को लेकर वापस सुभाष चौक पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घुघली और कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। फुटेज से मिले सुराग के आधार पर आरोपी को चिह्नित किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया तंत्र का उपयोग करते हुए मात्र छह दिन के अंदर घटना का अनावरण कर दिया।
थाना प्रभारी घुघली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खजुरिया (मछली गांव रोड) से आरोपी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपी के पास से 16,700 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया। आरोपी शातिर चोर है।
इसके विरुद्ध चोरी एवं एनडीपीएस एक्ट में जनपद रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती एवं महराजगंज में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली रायबरेली में तीन केस, आयोध्या में एक, श्रावस्ती में एक केस दर्ज है।
मामले में शामिल रामबचन निवासी बल्दूपुरवा, थाना धानेपुर, गोंडा व राजेन्द्र निवासी मुण्डाडीह, थाना धानेपुर, गोंडा की गिरफ्तारी एवं शेष धनराशि की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी को जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश में टीम जुटी है।