Maharajganj News : डिजिटल क्रांति की ओर बढ़े स्कूल ! 1500 परिषदीय स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा का फैसला

19 Nov 2025 07:59:12

महराजगंज।
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में तकनीक की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से लैस करने की तैयारी तेज हो गयी है। शासन ने सीसीएल के जरिए कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने के लिए बीएसए कार्यालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

जिले के लगभग 1500 स्कूलों में 2 लाख के आसपास विद्यार्थी नामांकित हैं। शासन से परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को शुरुआती स्तर से ही कंप्यूटर शिक्षा देने की तैयारी की जा रही।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले बड़ा धमाका ! इस वजह से बदलने वाली है जिले की किस्मत

तय किया गया है कि निचली कक्षा से बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। शिक्षा विभाग की कंप्यूटर सहायतित शिक्षा योजना (सीएएल) को और प्रभावशाली बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके तहत विद्यालयों में कंप्यूटर लैब उपलब्धता, उपकरण स्थिति, प्रशिक्षित शिक्षक संख्या का विस्तृत ब्योरा शासन स्तर से मांगा गया है।

विभाग खंड शिक्षा अधिकारियों से सभी स्कूलों से आवश्यक जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय सूत्रों की माने तो योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीक के मूलभूत ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर संचालन, इंटरनेट उपयोग, डिजिटल सुरक्षा और ई-लर्निंग जैसी आवश्यक क्षमताओं में दक्ष करना है। इससे डिजिटल माध्यम से सीखने के अधिक अवसर मिलेंगे।


Powered By Sangraha 9.0