Maharajganj News : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले बड़ा धमाका ! इस वजह से बदलने वाली है जिले की किस्मत

19 Nov 2025 07:52:05

महराजगंज। महीने के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 से पहले उद्योग विभाग लक्ष्य के अनुरूप निवेश लाने में पूरी ताकत से जुटा हुआ है। लक्ष्य के सापेक्ष निवेश लाने के क्रम में पर्यटन से जुड़े कुल 91 निवेश 115.45 करोड़ का नया ओएमयू विभाग ने किया है।

इस निवेश के जरिये जनपद में पर्यटन केंद्रों को आधुनिक रूप दिया जाएगा। साथ ही पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते खुल जायेगा सफर का नया दरवाज़ा ! शुरू होगी सिसवा से अयोध्या के लिए सीधी बस

बता दें कि नवंबर के पहले सप्ताह में 572.89 करोड़ का निवेश लाने में सफल विभाग की दूसरे सप्ताह की सफलता पर्यटन के लिए 91 निवेश प्रस्ताव प्राप्त करना है। उद्योग विभाग 688.34 करोड़ का निवेश प्रस्ताव फाइनल कर चुका है।

जिले में सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग है में दर्जिनिया ताल के मगरमच्छ, वन विभाग का अंग्रेजों का बनवाया डाकबंगला व ट्राम ट्रेन, जंगल सफारी इत्यादि पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। जनपद को भगवान बुद्ध का ननिहाल भी माना जाता है। रामग्राम व नौतनवां क्षेत्र बिपश्यना केंद्र हैं।


Powered By Sangraha 9.0