महराजगंज। सर्द होते मौसम और व्यायाम से दूरी के कारण लोग हड्डियों में तकलीफ के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 33 रोगी ऐसे मिले जिन्हें हड्डियों में दर्द की समस्या पिछले दिनों से हो रही है। अधिकांश की उम्र 40 वर्ष से कम है। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट देख दवा व एहतियात बरतने की सलाह दी।
मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 599 रोगियों का उपचार हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर, फ्लू, त्वचा संबंधित रोगों के मिले। 33 रोगी हड्डियों में दर्द के रहे। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास अग्रवाल ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा के साथ व्यायाम करने व खाने में डेयरी उत्पाद बढ़ाने की सलाह दी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड में रक्त वाहिनियां सिकुड़ने की वजह से शरीर के विभिन्न अंगों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है। इससे जोड़ों तक पर्याप्त गर्माहट और पोषण नहीं पहुंच पाता है। इससे दर्द सर्दी के साथ हाथ पैर के ज्वाइंट व कमर में बढ़ने लगता है यह अर्थराइटिस है। यह बुजुर्गों को सर्वाधिक प्रभावित करता।
इसके अलावा हड्डियों का दर्द खानपान के प्रति लापरवाही और व्यायाम से दूरी के कारण बन रही। यह युवाओं में अधिक पाया जा रहा है। यह विटामिन डी की कमी से हो रहा है।